यमुनानगर: मई महीने के आगाज से पहले ही बढ़ते पारे ने जहां लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल कर रखा है, वहीं जंगल में रहने वाले जानवर भी बढ़ती गर्मी और तलाबों में सूखते पानी से परेशान हैं. आलम ये है कि यमुनानगर के पोंटा साहब मार्ग पर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया.
बढ़ते पारे से इंसान के साथ जानवर भी परेशान, हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात - haryana
गर्मी के मौसम में लागातार बढ़ते तापमान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जिससे इंसान के साथ जानवर भी परेशान हैं
हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात
यमुनानगर के कलेसर जंगल के जानवर भी बढ़ती गर्मी से परेशान हैं. गर्मी से परेशान हाथियों ने जंगल में जमकर उत्पात मचाया और इसके बाद वो जंगल से बाहर सड़क पर आ गए, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया. जंगल के तलाबों में सूखते पानी को इसका कारण बताया जा रहा है.