यमुनानगर: मंगलवार को बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने यमुनानगर स्थित कार्यकारी अभियंता के ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यकारी अभियंता को एमडी टीसी गुप्ता के नाम ज्ञापन सौंपा. बता दें कि, बिजली विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर प्रदेश भर में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है.
यमुनानगर में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी कर्मचारियों का कहना है कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को वापस लिया जाए. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को वापस नहीं लिया गया तो वो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे. कर्मचारियों का कहना है कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू होने की वजह से भ्रष्टाचार बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे