यमुनानगर: जिस भीषण गर्मी में लोगों का बिना पंखे और कूलर के रहना मुश्किल है. जरा सोचिए उस गर्मी में अगर आपको बिना लाइट के रहना पड़े तो आपको कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसी ही परेशानी रादौर के सरकारी अस्पताल में आ रहे मरीजों और डॉक्टरों को झेलनी पड़ रही है.
यमुनानगर: इस सरकारी अस्पताल की 'बत्ती गुल'! मेन गेट पर OPD, मरीजों का बुरा हाल
रादौर के सरकारी अस्पताल पर 90 गांव का जिम्मा है. इस अस्पताल में 90 गांव के लोग अपना इलाज कराने आते हैं. लेकिन यहां बार-बार लाइट जाने और जनरेटर नहीं होने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इन्वर्टर के सहारे अस्पताल
रादौर के सरकारी अस्पताल पर 90 गांव का जिम्मा है. इस अस्पताल में 90 गांव के लोग अपना इलाज कराने आते हैं. लेकिन यहां बार-बार लाइट जाने और जनरेटर नहीं होने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डॉक्टर-मरीज हर कोई परेशान
हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग भले ही लोगों को बेहतर चिकित्सा मुहैया करवाए जाने के दावे करता हो, लेकिन रादौर के सरकारी अस्पताल में भीषण गर्मी में बिजली की भी सही व्यवस्था नहीं है. बत्ती गुल हो जाने पर यहां सिर्फ इन्वर्टरों के सहारे काम किया जा रहा है, लेकिन इन्वर्टर भी थोड़ी देर बाद ठप हो जाते है. ऐसे में आलम ये है कि रोशनी न होने के चलते डॉक्टरों को ओपीडी भी अस्पताल के मेन गेट पर लगानी पड़ रही है.