यमुनानगर: केंद्र सरकार की श्रमिक किसान और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ गुरुवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियन और राज्य कर्मचारी फेडरेशन ने मिलकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया. इसी कड़ी में ही यमुनानगर में एचएसईबी ट्रेड यूनियन के बिजली बोर्ड से संबंधित कर्मचारियों ने 1 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की और सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के ऑफिस के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि जिस तरह सरकार सभी विभागों का निजीकरण करने में लगी हुई है उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्हें इसके लिए चाहे जो भी कदम उठाना पड़े वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.