हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाले कर्मचारी का वार्ड नंबर-5 के पार्षद पर गुंडों से पिटवाने का आरोप - इलेक्ट्रीशियन वार्ड नंबर-5 पार्षद आरोप

स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाले कर्मचारी ने वार्ड नंबर-5 के पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्षद के खिलाफ शिकायतकर्ता ने बुड़िया पुलिस को शिकायत दी है.

electrician accused ward number-5 councilor
electrician accused ward number-5 councilor

By

Published : Jan 28, 2021, 8:38 PM IST

यमुनानगर: नगर निगम वार्ड नंबर-5 के पार्षद पर स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाले एक कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कर्मचारी ने पार्षद के खिलाफ शिकायत बुड़िया पुलिस को दी थी. कार्रवाई ना होने पर गुरुवार को युवक ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी.

यमुनानगर नगर निगम में स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाले कर्मचारी ने वार्ड नंबर-5 के पार्षद विनय कांबोज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायतकर्ता विनोद कुमार ने बताया है कि बीती 23 जनवरी को वो स्ट्रीट लाइट ठीक कर रहा था.

स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाले कर्मचारी का वार्ड नंबर-5 के पार्षद पर गुंडों से पिटवाने का आरोप

इस दौरान पार्षद ने फोन कॉल की और स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए कहा. जिस पर कर्मचारी ने कहा कि वो विभाग के जूनियर इंजीनियर के साथ काम कर रहा है और इस वक्त नहीं आ सकता. कर्मचारी ने कहा कि वो अगले दिन उनके पास आ जाएगा, लेकिन पार्षद ने उसे धमकाते हुए कहा कि उसे आने की जरूरत नहीं है. आरोप है कि कुछ ही देर बाद पार्षद के गुंडों ने विनोद पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- पंजाब लौट रहे किसान पानीपत में हुए सड़क हादसे का शिकार, दो घायल

इसकी शिकायत बुड़िया पुलिस चौकी को दी गई, लेकिन मामले में कार्रवाई ना होने के चलते आज शिकायतकर्ता जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और इंसाफ की गुहार लगाई. इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि जिस वक्त वो बुड़िया पुलिस चौकी में शिकायत करने पहुंचा था तो उससे पहले ही डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा वहां मौजूद थे और उन्होंने फैसले का आश्वासन दिया था, लेकिन फैसला ना होने के बाद उन्होंने बुड़िया पुलिस चौकी को शिकायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details