यमुनानगर: सरकार की ओर से गांव में 24 घंटे बिजली देने के लिए जगमग योजना की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत हर गांव में नई लाइनें लगाकर घरों के बाहर मीटर लगाए गए, लेकिन शहजाद वाला गांव में जा रही लाइन के खंभों को लगे अभी एक महीना भी नहीं हुआ है कि खंभे गिरने लगे हैं.
शहजाद वाला के किसान विशंभर सिंह के खेत में एक खंभा करीब 1 महीने से लटका हुआ है जिसे किसान ने लकड़ी के डंडों का सहारा देकर रोका हुआ है. विशंभर सिंह बिजली विभाग को इसके बारे में कई बार अवगत करवा चुका है, लेकिन उनका कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी इसे ठेकेदार की लापरवाही बताकर खुद कन्नी काटते नजर आ रहे हैं. वहीं खंभे के लटके होने के कारण हादसे होने का खतरा बना हुआ है.