यमुनानगर: यमुनानगर में आए दिन सड़क हादसों में मौत के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. ताजा मामला सामने आया है प्रताप नगर से बिलासपुर जा रहे रोड पर स्थित बरौली माजरा गांव के पास से. जहां एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर प्रताप नगर की तरफ जा रही थी कि अचानक बाइक के आगे एक गाय आ गई, जिससे बाइक की गाय के साथ टक्कर हो गई और महिला बाइक से गिर पड़ी.
गिरने से महिला का सिर सड़क में जा लगा और महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल उन्हें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.