यमुनानगर: करेड़ा खुर्द गांव में 20 से ज्यादा बुजुर्ग अपनी बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए तरस रहे हैं. उनका कहना है कि उनको आईसीआईसीआई बैंक की ओर से पेंशन बांटने के लिए कर्मचारी आते हैं, लेकिन वह कभी पेंशन दे देते हैं और कभी नहीं, कहते हैं कि आप की पेंशन पीछे से नहीं आई.
जब इस बारे समाज कल्याण विभाग से बात की गई तो पता चला कि इन बुजुर्गों के खाते में हर महीने पेंशन डाली जाती है, लेकिन बुजुर्गों के खाते में आने के बाद यह पेंशन कहां जाती है. यह जांच का मामला बना हुआ है.
जब इस बारे में छानबीन की गई तो पता चला कि आईसीआईसीआई बैंक की ओर से फिनो कंपनी के कर्मचारी इन बुजुर्गों को पेंशन देने का काम करते हैं. जिसको लेकर फिनो के कर्मचारी पेंशन बांटने गांव-गांव जाते हैं, जो कि बुढ़ापा पेंशन, विकलांग पेंशन और विधवा पेंशन को बांटने का काम करते हैं. मामले में खुलासा हुआ है कि इन लोगों की पेंशन बैंक व फिनो कंपनी द्वारा दिए गए एटीएम से निकाली जा रही है.
पेंशन बांटने वाले कर्मचारियों पर बुजुर्गों की पेंशन हड़पने का आरोप बजुर्गों को ना तो बैंक की तरफ से एटीएम दिया गया है और ना ही पासबुक. इतना ही नहीं इन लोगों के पास तो अपने खाते का अकाउंट नंबर तक नहीं है, लेकिन फिर इनके पेंशन अकाउंट से कैसे एटीएम के जरिए पेंशन निकाली जा रही है. ये बड़ा सवाल है. जिसको लेकर पेंशन से संबंधित विभाग के सभी आला अधिकारी हरकत में आते दिखाई दे रहे हैं. चार महीने से बजुर्गों की पेंशन नहीं मिली है.
समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस बारे हमें एक शिकायत भी मिली थी कि माजरा गांव में कुछ बुजुर्गों की पेंशन उनके खाते से मिस यूज करके निकल रही है. जिसको लेकर हम ने संबंधित विभाग से बात की तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच करने के बाद उन सभी बुजुर्ग लोगों की पेंशन का समाधान किया जाएगा. बैंक की ओर से इन बुजुर्गों के नाम से एटीएम इशू किए गए हैं, लेकिन उनको ना एटीएम मिले हैं ना ही पासबुक.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: गांव सादिकपुर में सरसों के तेल की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग का छापा
जब इस बारे फिनो कंपनी के कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ दो साल पहले इनको कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एटीएम दिए गए थे. जिनको लेकर इनके एटीएम एक्टिवेट करके इनको सौंप दिए गए थे. फिनो कंपनी की ओर से इस पर जांच की जा रही है. समाज कल्याण अधिकारी ने भी उनको बुलाया था और इस बारे अवगत कराया जिसको लेकर उनके उच्च अधिकारी इस जांच में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से जो एटीएम दिए गए थे वे कंपनी द्वारा ही एक्टिवेट किए गए थे.