यमुनानगर: रादौर में बिजली चोरी करने वालों और बिजली बिल नहीं भरने वाले उभोक्ताओं के खिलाफ बिजली निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि इसके लिए विजिलेंस को जिम्मेदारी सौंपी गई है. विजिलेंस की टीम बिजली चोरों को पकड़ने के साथ-साथ उन लोगों पर भी कार्रवाई कर रही है. जिन्होंने लंबे समय से अपना बिजली बिल नहीं अदा किया है. निगम द्वारा ऐसे उपभोक्ताओ को अपने रिकॉर्ड में डिफॉल्टर घोषित किया हुआ है.
बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम और बिजली निगम के अधिकारी प्रतिदिन क्षेत्र के गांवों में छापेमारी कर रहे हैं. बिजली निगम रादौर के एसडीओ शमशेर सिंह का कहना है कि सरकार की और से बिजली बिल नहीं भरने वाले लोगों पर सख्ती करने के आदेश दिए गए हैं. जिसके तहत विजिलेंस टीम ने एक्टिविटी शुरू कर दी है. दिन रात छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल नहीं भरा उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं.
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वो समय रहते अपना बिजली बिल भरें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो. बताया जा रहा है कि कुछ उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली का बिल नहीं भरा है. उनपर हजारों से लेकर लाखों रुपये तक बिजली का बिल बकाया है. लंबे समय से बिल न भरने के चलते इन उपभोक्ताओं को डिफॉल्टर घोषित किया गया है.