हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: 80 प्रतिशत तक घटी चाइनीज गुलाल ओर पिचकारियों की बिक्री - चाइनीज गुलाल

खतरनाक कोरोना वायरस के चलते इस बार लोग होली पर चाइनीज गुलाल व चाइना निर्मित पिचकारियां की खरीद से पीछे हट रहे हैं.

Effect of corona virus on Holi
कोरोना वायरस की दहशत

By

Published : Mar 6, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 11:15 AM IST

यमुनानगर:कोरोना वायरस से जहां पूरे विश्व मे इस वक्त हाहाकार मचा हुआ है. भारत में भी कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की बढ़ती संख्या से आम लोगो में दहशत का माहौल है.

लोग नहीं खरीद रहे चाइनीज गुलाल

इस खतरनाक वायरस के चलते ही इस बार लोग होली पर चाइनीज गुलाल व चाइना निर्मित पिचकारियां की खरीद से पीछे हट रहे हैं. बात अगर रादौर की ही करे तो यहां पर इस बार कोरोना वायरस के चलते मार्किट में चाइनीज सामान की डिमांड में 80 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है.

80 प्रतिशत तक घटी चाइनीज गुलाल ओर पिचकारियों की बिक्री

हर्बल गुलाल की तरफ आकर्षण

स्थानीय दुकानदार अमित काम्बोज ने बताया कि कोरोना वायरस के भय से होली पर इस बार लोगो में भारत मे निर्मित पिचकारियों व हर्बल गुलाल के प्रति रुझान देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि ग्राहक खुद इस बार उनसे ये पूछकर की ये सामान चाइनीज तो नहीं, जानकर ही उसकी खरीद कर रहे हैं.

वहीं उन्होंने बताया कि इस बार उनके पास कई प्रकार की पिचकारियां हैं, जिनकी कीमत 50 रुपये से शुरू होकर 400 तक है. वहीं होली को लेकर बाजार में खरीददारी करने आए लोगों का भी कहना था कि वे इस बार कोरोना वायरस के भय से ही चाइनीज पिचकारियों व गलाल की खरीद नहीं कर रहे हैं. इस बार वे होली फूलों से व हर्बल गुलाल का तिलक लगाकर मनाएंगे.

आपको बता दें की खतरनाक कोरोना वायरस से चीन में जहां हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई देशों के अलावा भारत मे भी इस बीमारी से प्रभावित कई मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बुजुर्गों की पेंशन 5100₹ करेंगे चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े- दिग्विजय चौटाला

Last Updated : Mar 6, 2020, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details