यमुनानगर: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने निजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्रियां वितरित की. उन्होंने छात्राओं को डिग्रियां देने के बाद उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
विधायक बलराज कुंडू पर शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?
विधायक बलराज कुंडू और उनके परिवार पर दर्ज धोखाधड़ी के मामले पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जो भी गलत करेगा उसको परिणाम भुगतने पड़ेंगे. चाहे वो आम आदमी हो या फिर कोई विधायक. कानून सबके लिए एक समान है.
ये भी पढ़ें- रणजीत चौटाला के घर पहुंचे ओडिशा के राज्यपाल, महामहिम बोले- ये कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं