यमुनानगर: हरियाणा में सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होते ही मनोहर कैबिनेट पूरी तरह तैयार हो चुकी है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहां अंबाला से सांसद व जल शक्ति मंत्री रतनलाल कटारिया ने उनका जोरदार स्वागत किया.
'नई बिल्डिंगों का होगा निर्माण'
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जल्द ही शिक्षा के स्तर में बदलाव किया जाएगा और जहां टीचर्स की कमी है वहां पर टीचर्स की तैनाती की जाएगी साथ ही जिन स्कूलों की बिल्डिंग खस्ता हालत में है उन स्कूलों में नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर. 'भगवाकरण पर चर्चा'
उन्होंने आगे बताया कि कुछ वक्त पहले भगवाकरण पर चर्चा की थी. भगवाकरण का मतलब है कि बच्चों को देश के महापुरुषों के बारे में जानकारी प्रदान करना है. इसी को ध्यान में रखते हुए महापुरुषों को पाठयक्रम में शामिल किया जाएगा जिससे की बच्चों को महापुरुषों के बारे में जानकारी मिले.
ये भी पढ़ें:17 से 24 नवंबर कांग्रेस करेगी हरियाणा में प्रदर्शन, कुमारी सैलजा करेंगी अगुवाई
स्कूलों में साफ-साफई पर होगा जोर
वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार सरकार की ओर से स्कूलों में साफ-साफई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को समय पर वेतन व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे की कर्मचारी व उसके परिवार को कोई परेशानी ना हो.
कंवरपाल गुर्जर का राजनीति जीवन
- 1990 में कंवरपाल बीजेपी में शामिल हुए
- 2 बार बीजेपी के जिला महासचिव बने
- 3 बार बीजेपी के राज्य महासचिव बने
- 1991 में पहली बार छछरौली से विधानसभा चुनाव लड़ा
- साल 2000 और 2014 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं
- 3 नवंबर 2014 को हरियाणा की 13वीं विधानसभा के अध्यक्ष बने
- इस बार जगाधरी सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे और हरियाण सरकार में शिक्षा मंत्री बने हैं.
ये भी पढ़ें:ट्रांसपोर्टर को गोली मारने वाले बदमाश गिरफ्तार, रिमांड में किया हथियारों के जखीरे का खुलासा