यमुनानगर: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियां गिनवाई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दौरान पेंशन बढ़ाने का काम किया है और बुजुर्गों को सम्मान दिया है. प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री जी ने टोल फ्री नंबर जारी किया है.
सरकार की सोच है कि भ्रष्टाचार पूरे तरीके से समाप्त होना चाहिए. इसी प्रकार से लड़कियों को एजुकेशन के लिए पहले सरकार ने निर्णय लिया था कि कोई भी लड़की 20 किलोमीटर से ज्यादा दूर कॉलेज में नहीं जाएगी, इसी प्रकार स्कूल, कॉलेज की छात्राओं के लिए अब 150 नई बसें चलाई जाएंगी. उसमें महिला कांस्टेबल भी साथ होगी.
पिछली सरकारों में ट्रांसफर एक उद्योग बन गया था अब ऐसी पॉलिसी बनाई गई है ट्रांसफर को ऑनलाइन कर पूरी पारदर्शिता की है. इसी प्रकार सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की घोषणा की है और हमारा प्रयास है कि स्कूलों में टीचर्स की कमी ना हो. इस दिशा में भी हमने काम किया है.