हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए शिक्षा मंत्री ने 1 लाख 11 हजार रु का दिया दान

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान की समिति को एक लाख ग्यारह हजार ग्यारह सौ ग्यारह रुपये का दान दिया है.

kanwarpal gujjar donation ram mandir
kanwarpal gujjar donation ram mandir

By

Published : Feb 3, 2021, 4:49 PM IST

यमुनानगर: जगाधरी शिवपुरी कॉलोनी सोसाइटी में श्री राम मंदिर निर्माण अयोध्या के लिए राष्ट्रीय सेविका समिति की बहनों द्वारा धन संग्रह किया गया. जिसका शुभारंभ बुधवार को शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने 1,11,111 रुपये की सहयोग राशि देकर किया.

साथ ही सभी नागरिकों से भी श्री राम मंदिर निर्माण में तन मन धन से अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की. वहीं सोसायटी में रहने वाले सभी परिवारों ने अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग राशि राष्ट्रीय सेविका समिति की बहनों को दी.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी: राम मंदिर निर्माण के लिए चलाया जा रहा निधि संग्रह अभियान

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 492 वर्षों के अथक संघर्ष के बाद हम सबको ये दृश्य देखने को मिला है. अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए हमारे देश के करोड़ों लोगों ने संघर्ष किया है. आज हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें देखने को मिल रहा है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें:राम मंदिर निर्माण के लिए सिरसा में चंदा अभियान शुरू

उन्होंने कहा कि आज देश के नागरिक ये इंतजार कर रहे हैं कि कब रामसेवक उनके द्वार पर आएं और वे राम मंदिर में अपना समर्पण निधि अर्पण करें और वो समर्पण निधि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण तक पहुंचे. इस पवित्र पुण्य कार्य में उनका भी योगदान हो जाए.

ये भी पढ़ें:राम मंदिर निर्माण के लिए सीएम मनोहर लाल ने दिया 5 लाख रुपये का दान

ABOUT THE AUTHOR

...view details