यमुनानगर: 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू का हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से भी इस कर्फ्यू में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेने की अपील की.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी नागरिकों को सहयोग करना चाहिए और वो भी इस बात का पूरा समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव ही सबसे सुरक्षित बात है और इसीलिए प्रधानमंत्री के अनुरोध पर सभी नगरवासी और प्रदेश वासियो को इस दिन अपने-अपने घरों मे रहना चाहिए.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस वायरस से निपटने के लिए और इस चेन को तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू बेहद जरूरी है. देश के सभी लोगों को हिस्सा जरूर लेना चाहिए.