यमुनानगर: शिक्षा निदेशालय की ओर से विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए विज्ञान की छात्राओं को निशुल्क परिवहन सुविधा देने की योजना बनाई गई है. इसी के तहत यमुनानगर जिले का शिक्षा विभाग सर्वे में जुटा हुआ है. क्लस्टर के तहत बच्चों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी.
साल 2018 में शुरू हुई छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की तर्ज पर अब शिक्षा निदेशालय ने साइंस विषय की छात्राओं को निशुल्क परिवहन सुविधा देने की योजना बनाई है. जिसके तहत है सभी जिलों को शिक्षा निदेशालय ने बच्चियों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है.
विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए छात्राओं को निशुल्क परिवहन सुविधा देने की योजना इसी कड़ी में यमुनानगर जिला शिक्षा विभाग लिस्ट तैयार करने में जुट गया है. शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 80 कलस्टर हैं. 1, 1 क्लस्टर के तहत कई कई स्कूल आते हैं और योजना बनाई जा रही है कि इस सुविधा के तहत कितने स्कूल आएंगे और कितनी छात्राएं इससे लाभान्वित होंगी. इसकी लिस्ट तैयार की जा रही है. जल्द ही लिस्ट शिक्षा निदेशालय को भेज दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- 1057 स्कूल बंद करने पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बताया कब से शुरू होगा नया शैक्षिणक सत्र
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 9वीं से 12वीं तक जिले में करीब 30000 बच्चे पढ़ रहे हैं. हालांकि हर स्कूल में साइंस फैकेल्टी नहीं है, इसीलिए सर्वे किया जा रहा है. शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर ब्लॉक वाइज विद्यार्थियों की संख्या की डीटेल मांगी है. वहीं जिला शिक्षा विभाग लिस्ट तैयार करने में जुटा हुआ है. साथ ही शिक्षा निदेशालय छात्राओं को निशुल्क यात्रा का लाभ देने के लिए अधिकारियों से पूरा ब्यौरा मांगा है.