हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: टायर फटने से डम्फर चालक की मौके पर ही मौत - haryana news in hindi

रादौर में टायर फटने से डम्फर चालक की मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए यमुनानगर के निजी अस्पताल में भेज दिया.

डम्फर चालक की मौत

By

Published : Sep 23, 2019, 3:02 PM IST

यमुनानगर: रादौर में टायर फटने से डम्फर चालक की मौत हो गई. दअरसल ये हादसा पंचर हुए टायर को गाड़ी में फिट करने के लिए ले जाते वक्त हुआ. जिसमें डम्फर चालक बुरी तरह से घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार चालक के सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर के निजी अस्पताल में भेज दिया.

टायर फटने से डम्फर चालक की मौत, देखें वीडियो

रादौर के एसके हाइवे मार्ग पर बीती रात गांव कांजनु के पास एक डम्फर का टायर फटने से एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम परमजीत है, जो कि सोनीपत जिले के खरखौदा के गांव सिलाना का बताया जा रहा है. हादसा उस वक्त हुआ, जब चालक टायर को पंचर लगवाने के बाद गाड़ी में फिट करने के लिए ले जा रहा था, तभी अचानक टायर फट गया और डम्फर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सिर पर ज्यादा चोट लगने से हुई मौत

जिसके बाद सूचना पाकर गंभीर रूप से घायल चालक को एम्बुलेंस की मदद से रादौर सरकारी अस्पताल में लाया गया, लेकिन तब तक घायल चालक ने दम तोड़ दिया था.

रादौर सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रोहित ने बताया कि रादौर करीब ढ़ाई से तीन बजे के आस-पास उसे व्यक्ति को अस्पताल में लेकर आये थे. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर अधिक चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेज दिया है.

ये भी पढ़े- भिवानी: करंट लगने से बिजली निगम के कर्मचारी की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details