यमुनानगरःकुसुम योजना को लेकर आज हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के चैयरमेन रिटायर्ड आईएस डीएस ढेसी ने यमुनानगर का दौरा किया. कुसुम योजना के तहत पहले जगाधरी रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उसके बाद ताजेवाला स्तिथ हाईडल पावर प्रोजेक्ट और हथनीकुंड बेराज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने और सौर ऊर्जा को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए कुसुम योजना को चलाया जा रहा है.
पर्यावरण संरक्षण मुख्य लक्ष्य
पूर्व मुख्य सचिव और हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के चैयरमेन डीएस ढेसी ने कहा कि लोगों को सौर ऊर्जा के लिए जागरुक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना को यमुनानगर जिले में किस तरह क्रियान्वित किया जाएगा इसको लेकर उन्होंने आज दौरा किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में तेज गति से कुसुम योजना को चलाया जाएगा, जिससे नॉर्मल बिजली आपूर्ति की बचत होगी साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.
कुसुम योजना पर डीएस ढेसी ने दिया जोर सरकार की पहल
मीडिया से बात करते हुए डीएस ढेसी ने कहा कि विकास के कामों के लिए बिजली की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि इसी साल भारत सरकार ने पूरे देश में कुसुम नाम से एक योजना शुरू की है. जिसका मुख्य उद्देश्य है बिजली से संचालित हमारे जो पंप है उनको बिजली की वजह सौर ऊर्जा से चलाया जाए. उन्होंने कहा कि आज यमुनानगर में सभी अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की गई है और जल्द इस योजना को पूरी गति के साथ इंप्लीमेंट किया जाएगा.
ऊर्जाओं का अपना महत्व
डीएस ढेसी ने कहा कि पावर की अवेलेबिलिटी बहुत आवश्यक होती है. पहले इसकी आपूर्ति थर्मल पावर प्लांट से होती थी, लेकिन जब से पर्यावरण के विषय भी महत्वपूर्ण हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमारी जो हाइड्रो पावर है जैसे यमुनानगर में मिनी हाइडल पावर है उसका अपना महत्व है. साथ-साथ जो सौर ऊर्जा है उसका भी बड़ा महत्वपूर्ण योगदान इसमें है.
ये भी पढ़ेंः 166 पद पर HCS का रिजल्ट घोषित, साक्षात्कार के लिए बुलाए तीन गुना परीक्षार्थी