हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की, शराब के नशे में धुत था आरोपी - Yamuna Nagar local news

यमुनानगर में सुनील ढाबे के पास पुलिस के साथ राजीव कुमार के व्यक्ति ने धक्का मुक्की की. बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब पी रखी थी. वहीं, मामले की सूचना डायल 112 को दी गई. जिसके बाद आरोपी पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

Drunk man Clashe police
यमुनानगर में पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की

By

Published : Feb 20, 2023, 3:28 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर में डायल 112 की ईवीआर-0700 पर तैनात EHC मुकेश कुमार ने बहादुरी का परिचय दिया. यमुनानगर में पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की करने वाले जगाधरी निवासी राजीव को काबू किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रबंधक थाना शहर जनक राज ने जानकारी देते हुए बताया कि DIAL-112 की ERV-0700 पर तैनात ईएचसी मुकेश कुमार ने पुलिस थाने में एक शिकायत दी थी.

ईएचसी मुकेश कुमार ने बताया कि वे गश्त पर थे. तभी उनके पास कॉल आई. जिसके आधार पर वे मौके पर पहुंचे. इसी बीच उन्होंने रास्ते में जगाधरी बस स्टैंड के पास सुनील ढाबा पर देखा कि ईआरवी-0701 खड़ी है और झगड़ा हो रहा है. जिसके बाद वो वहीं पर रुक गया. वहां पर अशोक विहार कॉलोनी वासी राजीव कुमार उर्फ़ बंटी पुत्र कमरू ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी और वर्दी पर हाथ डाला.

ये भी पढ़ें:हिसार में BSNL टावर पर चढ़ा किसान, प्रशासन ने वन विभाग से मंगवाया जाल

उसने बताया की शराब के नशे में धुत आरोपी ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों ने सूझबूझ और बहादुरी दिखाते हुए आरोपी को काबू किया है. उसे जगाधरी पुलिस के हवाले किया गया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-323, 332, 353 और एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है, कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे. तो उसकी सूचना पुलिस को डायल 112 पर दें. वहीं, पुलिस ने कहा कि जो भी इसकी सूचना पुलिस को देगा उसकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:दो युवकों के जिंदा जलाने का मामला: आरोपी श्रीकांत के बच्चे का पोस्टमार्टम होगा, कब्र से निकाला गया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details