यमुनानगरः जिले में नशा तस्करी का गोरखधंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक ने नारकोटिक्स सेल को नशे को काबू पाने की जिम्मेदारी दी है. इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने 9 किलो 620 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर (drugs smuggler arrested in yamunanagar) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यमुनानगर में जिला पुलिस अधीक्षक ने नशा तस्करों पर काबू पाने के लिए पुलिस विभाग की विभिन्न टीमों को निर्देश दिए हुए है. इसी कड़ी में गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल (yamunanagar anti narcotics cell) टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 9 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. टीम इंचार्ज ने बताया कि सूचना मिली की एक युवक को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ शहर में घूम रहा है.