यमुनानगर:जिले में आए दिन नशा और नशा तस्करी बढ़ती जा रही है. जिस पर काबू पाने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को दी हुई है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को टीम ने 800 ग्राम चूरा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सरोजनी कॉलोनी के पास एक शख्स नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है, जो नशा तस्करी करता है. सूचना मिलते ही टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर पहुंच कर वहां घूम रहे युवक को हिरासत में लिया और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पशु चिकित्सक डॉक्टर विजय को बुलाया गया.
ये भी पढे़ं-यमुनानगर: देसी पिस्टल और जिंदा राउंड के साथ शख्स गिरफ्तार