हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुना नगरः लाखों की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार - Yamuna Nagar Smack

यमुना नगर में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से लाखों की स्मैक बरामद की गई है.

yamuna nagar
yamuna nagar

By

Published : Jan 14, 2021, 3:43 PM IST

यमुनानगरःजिले में नशे के खिलाफ काम कर रही एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. दरअसल लंबे समय से हरियाणा और उत्तर प्रदेश में नशे की तस्करी कर रहे आरोपी को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि आरोपी जिले में नशा बेचने का मुख्य तस्कर है.

नाकाबंदी कर किया गिरफ्तार

टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कलानौर से होते हुए एक युवक बाइक पर सवार होकर यमुनानगर में नशा तस्करी के लिए आएगा. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया जिसने कलानौर जाकर नाकाबंदी कर वहां वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ ही देर बाद युवक बाइक पर आया तो उसे रोककर पूछताछ की गई और उसे हिरासत में लिया गया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच प्रवीण कुमार को बुलाया गया जिनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार

डेढ़ लाख की स्मैक बरामद

आरोपी की पहचान सहारनपुर के बाड़ी माजरा निवासी आजम उर्फ काला के रूप में हुई है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके. ये साल 2021 का यह पहला बड़ा मामला है जिसमें इतनी भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है. बरामद हुई स्मैक की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है वहीं एक बड़ा नशा तस्कर भी पुलिस के हाथ में लगा है जिससे कई खुलासे होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details