हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में नशा तस्कर गिरफ्तार, करीब 10 लाख रुपये की स्मैक बरामद - नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

यमुनानगर में नशा तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर (Drug smuggler arrested in Yamunanagar) लिया है. नशा तस्करों के पास 210 ग्राम का स्मैक पाया गया है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

Drug smuggling in Yamunanagar
Drug smuggling in Yamunanagar

By

Published : Feb 25, 2023, 3:43 PM IST

यमुनानगर में नशा तस्कर गिरफ्तार

यमुनानगर:यमुनानगर में नशे को खत्म करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. टीम ने 210 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया, जहां उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है. हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देशानुसार प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चला रखा है, जिसके तहत टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. एडीजीपी की टीम ने देर रात खुर्दी नहर पुल से नशे की सप्लाई के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

आरोपी से 210 ग्राम स्मेक पकड़ी गई है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेश देशवाल ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक खुर्दी नहर पुल से होता हुआ स्मैक लेकर निकलेगा. गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सोहन, महबूब अली एएसआई पवन कुमार हेड कांस्टेबल अशोक के टीम का गठन किया गया.

मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ सिंचाई विभाग सुशील कुमार को बुलाया गया जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 210 ग्राम स्मैक बरामद हुई. स्मैक की कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपी की पहचान करनाल के घरौंडा के मुंडी गढी निवासी सोएब के नाम से हुई.

यह भी पढ़ें-यमुनानगर में व्यापारी के घर लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया चौकाने वाला खुलासा

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेश देसवाल ने बताया कि आरोपी पिछले 3 महीने से नशे की सप्लाई कर रहा था और वहां उत्तर प्रदेश से नशा लेकर आता था. उन्होंने बताया कि इससे पहले उनकी टीम ने 6 किवंटल करीब 3 करोड़ का गांजा पलवल से पकड़ा था. इसके अलावा 395 ग्राम चिट्टा भी जींद से पकड़ा था. उनकी टीम लगातार नशे को जड़ से खत्म करने के लिए कार्यवाही कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details