यमुनानगर:यमुनानगर में नशे को खत्म करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. टीम ने 210 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया, जहां उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है. हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देशानुसार प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चला रखा है, जिसके तहत टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. एडीजीपी की टीम ने देर रात खुर्दी नहर पुल से नशे की सप्लाई के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
आरोपी से 210 ग्राम स्मेक पकड़ी गई है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेश देशवाल ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक खुर्दी नहर पुल से होता हुआ स्मैक लेकर निकलेगा. गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सोहन, महबूब अली एएसआई पवन कुमार हेड कांस्टेबल अशोक के टीम का गठन किया गया.