यमुनानगर:देश के कई राज्यों में इन दिनों बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है. पंचकूला के बरवाला में भी बर्ल्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. हालांकि यमुनानगर में अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन तेजली स्टेडियम में कुछ कौए मरे मिले हैं.
कौओं के सैंपल भेजे गए जालंधर
जब इन मृत कौओं के बारे में पशुपालन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक यमुनानगर में बर्ड फ्लू की कोई पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इन पक्षियों की मौत ठंड लगने या इनकी नेचुरल डेथ हुई हो. उन्होंने कहा कि जहां जहां मृत पक्षी मिले हैं उन्हें सैंपलिंग के लिए जालंधर भेजा जा रहा है. जिसके बाद ही इनके मरने के कारणों की पुष्टि हो पाएगी.