यमुनानगर: साढौरा में दोहरे हत्याकांड (double murder in yamunanagar) का मामला सामने आया है. कस्बे में करीब 20 दिन से रह रहे बिहार निवासी पति-पत्नी का शव (husband wife murdered in sadhaura) खेतों में मिला है. हत्यारे और हत्या की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचित किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
खबर है कि दोनों पति-पत्नी यमुनानगर के साढ़ौरा में रामेश्वर दास के ट्यूबवैल पर 20 दिनों से रह रहे थे. शनिवार को दोनों के शव नदी के पास खेत में बरामद हुए. दोपहर करीब 12 बजे दो शव (migrant laborers killed in yamunanagar) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. खेत मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो बिहार के सीतामढ़ी निवासी पति-पत्नी का शव खून से लथपथ मिला.