हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी नहीं थम रहा अपराध, घर में घुस कर बुजुर्ग दंपती को उतारा मौत के घाट

जगाधरी की पुरानी अनाज मंडी में स्थित एक घर में रह रहे बुजुर्ग दंपती की हत्या करने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग दंपती घर पर अकेले ही रहते थे जिसका फायदा उठा कर वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

Yamunanagar Double murder
यमुनानगर के जगाधरी में हुई डबल मर्डर की वारदात

By

Published : May 10, 2021, 4:29 PM IST

Updated : May 10, 2021, 4:36 PM IST

यमुनानगर: कोरोना महामारी के चलते इन दिनों प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन फिर भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला यमुनानगर के जगाधरी की पुरानी अनाज मंडी से सामने आया है जहां एक घर में बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी गई.

रिटायर्ड बैंक कर्मचारी आरपी गोयल और उनकी पत्नी स्नेहलता पुरानी अनाज मंडी के पास अपने घर में रहते थे. उनके दो बेटे हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब में रहते हैं और एक बेटे का परिवार जगाधरी की शिवपुरी कॉलोनी में रहता है.

लॉकडाउन में भी नहीं थम रहा अपराध, घर में घुस कर बुजुर्ग दंपती को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में नाबालिग लड़की से यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप

उनके बेटे की पत्नी ने बताया कि उन्हें शक था कि उनके सास-ससुर को कोरोना हुआ है और इसी वजह से वो बार-बार उन्हें फोन कॉल कर उनका हालचाल जान लेते थे. लेकिन रविवार देर शाम उन्होंने बेटे का फोन नहीं उठाया तो उन्हें चिंता होने लगी. इसके बाद बेटे ने पड़ोसियों को फोन कर बताया कि उनके माता पिता फोन नहीं उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल

जिसके बाद पड़ोसियों ने आरपी गोयल के घर जाकर देखा तो दोनों के शव खून से लथपथ पड़े थे. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति की बहु का कहना है कि गेट अंदर से खुला हुआ था और उन्हें शक है की किसी जान पहचान वाले व्यक्ति ने ही उनकी हत्या की है, क्योंकि उसके ससुर किसी अंजान व्यक्ति के लिए गेट नहीं खोलते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि हत्या करने वाले ने उनके ससुर के साथ लूटपाट भी की है.

ये भी पढ़ें:पहले फोन पर बोला संदिग्ध- तुम्हारे पापा को छोड़ने के कितने रुपये दोगे?, फिर गंदे नाले में पड़ा मिला शव

वहीं पुलिस अनुमान लगा रही है कि गला घोंट कर दंपति की हत्या की गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है. जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया था और सीआईए की टीमें भी मौके पर पहुंची थी. उन्होंने बताया कि गहनता से मामले की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों के भी बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं.

Last Updated : May 10, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details