यमुनानगर:लोकसभा में पास विधेयक के विरोध में देश भर के डॉक्टर हड़ताल पर रहे. डॉक्टर शुरू ही विधेयक के खिलाफ रहे हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि सरकार को बहुमत से जिताने में डॉक्टर्स का बहुत बड़ा हाथ रहा है, लेकिन अब सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. सरकार डॉक्टर्स की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है.
आईएमए प्रधान डॉ. योगेश जिंदल का कहना है कि दिल्ली में डॉक्टर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन उनको गिरफ्तार कर सरकार में बहुत गलत किया है. डॉक्टर पूरी तरह विधेयक के खिलाफ नहीं है, लेकिन उनके कुछ सवाल हैं. जिसके जवाब वे सरकार से चाहते हैं. लेकिन सरकार कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दे रही है.