यमुनानगर: जिले के पुराना हमीदा में एक क्लीनिक संचालक और नर्सिंग कर रही युवती ने प्रेम प्रसंग के बाद निकाह कर लिया है. युवक-युवती दोनों ही अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं इसलिए उन्हें डर था कि अगर वे शादी करते हैं तो विवाद हो सकता है. जिसके चलते उन्होंने गुपचुप तरीके से 28 दिसंबर को शादी की और उसके बाद प्रोटेक्शन के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी.
निकाह के बाद चुपचाप अपने घर रहने लगी थी लड़की
क्लीनिक संचालक डॉक्टर ने युवती के साथ निकाह किया था. दोनों को डर था कि कहीं विवाद ना हो जाए. जिसके चलते 28 दिसंबर को निकाह के बाद वे दोनों अपने अपने घर चले गए थे, लेकिन दोनों एक साथ रहना चाहते थे. जिसके चलते उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रोटेक्शन के लिए याचिका लगाई थी.
लड़की के परिजनों ने की थाने में शिकायत
इस बीच यह सूचना लड़की के परिजनों तक पहुंच गई. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया और नवविवाहित जोड़े को पुलिस थाने ले जाया गया. जहां लड़की ने बयान दिया कि वह लड़के के साथ ही रहना चाहती है. लड़की बालिग है इसलिए पुलिस ने दोनों को प्रोटेक्शन देते हुए सेफ हाउस भेज दिया है.
ये भी पढ़िए:आज अमित शाह से मिलेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, जेजेपी विधायक भी दिल्ली बुलाए गए!
सेफ हाउस में रह रहे हैं लड़का-लड़की
वहीं दूसरी तरफ पुलिस डॉक्टर के क्लीनिक पर भी नजर बनाए हुए हैं. हालांकि क्लीनिक हमीदा चौकी के पास ही स्थित है, लेकिन पुलिस को डर है कि कोई क्लीनिक पर हमला ना कर दें. वहीं पुलिस का कहना है कि लड़का-लड़की दोनों शादी कर चुके हैं और उन्होंने सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट में भी याचिका लगाई थी. दोनों को सुरक्षा देकर सेफ हाउस भेज दिया गया है. अभी तक लड़के के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है.