हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर के बापा गांव में दो गुटों में विवाद, पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप - बापा गांव रादौर यमुनानगर

रादौर के बापा गांव में दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामले में एक पक्ष ने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया.

Dispute between two parties in Bapa village
Dispute between two parties in Bapa village

By

Published : Jun 22, 2020, 10:36 AM IST

यमुनानगर: रादौर के बापा गांव में 2 पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में सुलह करवाई. इस बीच एक पक्ष ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

रादौर के बापा गांव निवासी हरजीत सिंह और प्रगटपाल सिंह ने बताया कि गांव में कुछ बच्चों में विवाद हो गया था. जिसके बाद मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना रादौर में इस बारे शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी. मामले को लेकर दोनों पक्षों की थाना परिसर में पंचायत हुई थी. जिसमें विवाद का निपटारा नहीं हो पाया.

रादौर के बापा गांव में दो गुटों में विवाद

मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 3-3 लोगों के चालान करने की बात कहीं. बाद में एक पक्ष को पता चला कि दूसरे पक्ष के केवल 2 लोगों के ही चालान किये जा रहें हैं. जिसको लेकर जब ग्रामीणों ने पुलिस के कुछ कर्मचारियों से बात की तो एक एएसआई और हेड कांस्टेबल ग्रामीणों पर भड़क उठे और कथित तौर पर उन्हे धमकाते हुए थाने से बाहर जाने को कहा.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाला: एसआईटी ने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर धीरेंद्र को किया गिरफ्तार

पुलिस कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने से ग्रामीणों में पुलिस कर्मचारियों के प्रति रोष है. वही जब इस बारे जांच अधिकारी संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा की दोनों पक्षों के 6 लोगों के चालान किये गए हैं. गिरफतार किए गए लोगों को न्यायलय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details