हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जायेगी- दिग्विजय चौटाला

आम लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होने के लिए जननायक जनता पार्टी फील्ड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी के तहत शनिवार को जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) यमुनानगर पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी.

digvijay chautala in yamunanagar
digvijay chautala in yamunanagar

By

Published : May 14, 2022, 10:26 PM IST

यमुनानगर:आमजन को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करवाने के लिए जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण फील्ड में उतरकर प्रदेशवासियों की समस्याओं को जान रहे हैं. इसको लेकर हर जिले में जनता दरबार की तर्ज पर जन सुनवाई के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला शनिवार को यमुनानगर जिले में पहुंचे और स्थानीय लोगों से खेल, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी तमाम मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी उनकी समस्याओं व मांगों को सुना.

इस दौरान जेजेपी प्रधान महासचिव ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके समस्याओं को हल करवाने की दिशा में कदम उठाए. जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर तरीके से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए जेजेपी निरंतर प्रयासरत है और लोगों की समस्याओं को जानकर शासन-प्रशासन तक पहुंचाया जा रहा है.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि कोई भी क्षेत्र विकास के मामले में पीछे न रहे और राज्य के हर नागरिक को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्रदान हो. उन्होंने कहा कि इसको लेकर वरिष्ठ जेजेपी नेता अपने तय कार्यक्रमों के अनुसार सभी 22 जिलों में पहुंच रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन से रूबरू हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details