यमुनानगर: पूरे देश में छठ का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस त्योहार के मौके पर महिलाओं ने सूर्य देव और छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा और संतान प्राप्ति और बच्चों की लंबी उम्र की कामना भी की.
इस दिन घाट पर डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. वहीं सप्तमी की सुबह उठते सूरज को अर्घ्य देने की भी परंपरा है. यमुनानगर के पश्चिमी यमुना नहर के घाट पर छठ पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया. इस बार का छठ पिछले साल से अलग था. हर साल यहां पर मेला भी लगाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी की थी और मेला लगाने पर मनाही की गई थी.