हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर: करवा चौथ पर सुहागिनों को भा रहे मिट्टी से बने डिजाइनर करवे - मिट्टी से बने डिजाइनर करवे रादौर

कोरोना संकट के बाद लगे लॉकडाउन से बाजारों की रंगत खो सी गई थी, लेकिन अब त्योहारी सीजन में बाजारों की रौनक फिर लौटने लगी है.

Designer Karve made of clay liked by women on Karva Chauth in raduar
करवा चौथ पर सुहागिनों को भा रहे मिट्टी से बने डिजाइनर करवे

By

Published : Nov 4, 2020, 10:43 AM IST

यमुनानगर:रादौर में करवा चौथ के त्यौहार को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल है. बाजारों में सुहागिनें जमकर खरीददारी करने में जुटी हैं. जिससे व्यापारी वर्ग के चेहरे पर भी मुस्कान नजर आ रही है. करवा चौथ के व्रत को लेकर इस बार सुहागिनों को मिट्टी से बना डिजानर करवा काफी पसंद आ रहा है.

रादौर के कमेटी चौंक पर मिट्टी से बना सामान बेचने वाले दुकानदार कृष्ण लाल ने बताया कि इस बार उन्होंने मिट्टी से डिजाइनर करवे तैयार किये थे, जिन्हें महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास 20 रुपए से लेकर 60 रुपए तक के अलग-अलग साइज के करवे बिक्री के लिए रखे हैं. जिन्हें महिलाएं अपने हिसाब से खरीद रही हैं.

करवा चौथ पर सुहागिनों को भा रहे मिट्टी से बने डिजाइनर करवे

कोरोना संकट के बाद लगे लॉकडाउन से बाजारों की रंगत खो सी गई थी, लेकिन अब त्योहारी सीजन में बाजारों की रौनक फिर लौटने लगी है, जिससे व्यापारी वर्ग में भी ख़ुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें-करवा चौथ पर 6 महीने बाद गुलजार हुए बाजार, कोरोना दरकिनार

ABOUT THE AUTHOR

...view details