यमुनानगर: बुधवार को जिला सचिवालय से उपायुक्त मुकुल कुमार ने पोषण पखवाड़ा जागरूकता यात्रा को हरी झंडी दी. सही पोषण देश रौशन के नारों के साथ यात्रा की शुरुआत की गई और इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेनू चावला ने बताया कि महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा हर वर्ष पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है.
ये भी पढें:यमुनानगर: शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम चलाएगा विशेष अभियान
उन्होंने बताया कि पोषण अभियान की वर्षगांठ के मद्देनजर देशभर में इस पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है और इसे जन आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में पोषण पखवाड़ा 16 मार्च से 31 मार्च तक मनाया जायेगा जिसमें सही पोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसी दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्कूटी रैली भी निकली और हमारा हरियाणा स्वस्थ हरियाणा का नारा लगाया.
ये भी पढें:चालकों को सरप्लस करने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन
वहीं उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि इससे प्रदेश में पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जा रहा है. उन्होनें बताया कि ये पोषण पखवाड़ा रैली विभिन्न खंडों कि गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगी.
ये भी पढें:ऑनलाइन सामान खरीद में सामने आया 60 लाख की जीएसटी चोरी मामला, जांच जारी
इसके अतिरिक्त गतिविधियों में पोषण मेला सभी खण्ड स्तरों पर पोषाहार रैली, प्रभात फेरी, स्कूलों में पोषाहार विषय पर सत्र का आयोजन, स्वयं सहायता समूहों की बैठकें, एनीमिया शिविर, बाल विकास निगरानी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नवजात शिशुओं के घर जाकर पोषण के लिए जागरूक करना और ग्रामीणों को स्वेछा से पोषण पखवाड़ा में शामिल होना है. उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान शहरी क्षेत्र में पोषाहार पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.