हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्याज के बढ़े दामों पर प्रशासन सख्त, यमुनानगर मंडी में छापेमारी कर किए स्टॉक चेक - yamunanagar news in hindi

बाजार में बढ़ते प्याज के दामों को देखते हुए यमुनानगर में जिला खाद्य आपूर्ती विभाग ने छापेमारी की. अधिकारियों ने मंडियों में प्याज का स्टॉक चेक किया.

raid in yamunanagar vegetable market
raid in yamunanagar vegetable market

By

Published : Dec 4, 2019, 6:32 PM IST

यमुनानगर: पहले 50 से 60 फिर 60 से 70 और अब ये प्याज 100 के भाव पर पहुंच गया है. जैसे-जैसे बाजार में प्याज के दाम बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही प्याज लोगों की थाली से गायब होता जा रहा है. लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला खाद्यपूर्ती विभाग हरकत में आ गया है. खाद्यपूर्ती विभाग ने यमुनानगर जगाधरी की सब्जी मंडियों में स्टॉक चेक किया.

प्याज के दाम बढ़ने से परेशान लोग

जिला खाद्यपूर्ती विभाग के अधिकारी राजेश आर्य ने मंडियों की छापेमारी के बारे जानकारी देते हुए बताया कि प्याज के दामों में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है. प्याज आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है. लोगों की सुविधा को देखते हुए हमें स्टॉक चेक करना होता है. सभी को स्टॉक रखने की लिमिट होती है.

प्याज के बढ़े दामों पर प्रशासन सख्त, देखें वीडियो

मंडी में प्याज का स्टॉक

बाजार में जो होलसेल विक्रेता होते हैं उसकी 5 सौ क्विंटल की लिमिट होती है. रिटेलर के पास 100 क्विंटल की की. यदि उससे ऊपर उसका स्टॉक मिलता है तो कार्रवाई की जाती है. हमने बाजार में रेड की उसमें यमुनानगर सब्जी मंडी है. इसमें ऐसा नहीं पाया गया कि स्टॉफ ज्यादा हो और जो लिमिट सरकार ने निर्धारित की हुई है उसके अंतर्गत ही स्टॉक मिला है. अधिकतर दुकानदारों के पास 50 क्विंटल से लेकर 100 क्विंटल तक इतना ही प्याज मिला है. किसी के पास अवैध स्टोरेज न हो इसके लिए चेकिंग की गई.

ये भी पढ़ें:- ट्रेंच विधि से करें गन्ने की खेती, कम लागत में कमाएं ज्यादा मुनाफा

मंडियों में की जा रही प्याज की चेकिंग

गरीब की सुविधा को देखते हुए पीडीएस के माध्यम से हमने लोगों को प्याज वितरित किया था. जिसका रेट 30 रूपये प्रति किलो था मुझे लग रहा कि सरकार इस पर बातचीत की जा रही है. जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा. सस्ते दामों पर प्याज लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा. हमने यमुनानगर जगाधरी दोनों सब्जी मंडियों में चेकिंग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details