हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर: कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार, स्कूली बच्चों को भी हुई परेशानी - fog in yamunanagar

यमुनानगर के रादौर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी ना के बराबर रही. सड़कों पर छाई धुंध के कारण सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को हो रही है.

dense fog in radaur yamunanagar
dense fog in radaur yamunanagar

By

Published : Jan 21, 2020, 10:55 AM IST

यमुनानगर: रादौर में आज अचानक कोहरे ने दस्तक दे दी और दस्तक भी ऐसी की लोगों को वाहनों की लाइटें जलाकर ही घरों से बाहर अपने काम पर जाना पड़ा. इस कोहरा का सबसे ज्यादा असर उन बच्चों पर देखने को मिला जो सुबह-सुबह स्कूल जाते हैं, क्योंकि घने कोहरे से बच्चों को भी काफी दिक्कतें हुई.

रादौर में ना के बराबर है विजिबिलिटी
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आज बूंदाबांदी की संभावना थी, लेकिन जैसा कोहरा आज सुबह पड़ा है उससे तो ये भी अनुमान लग रहा है कि शायद आज सुर्य देव के दर्शन भी न हों. फिलहाल इस कोहरे की वजह से ठंड भी बढ़ गई है. ये भी बता दें कि आज कोहरे के कारन विजिबिलिटी ना के बराबर है और सड़कों पर चलने वाले वाहन लाइटें जलाने के बाद भी रेंग रेंग कर चल रहे हैं.

कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- करनाल में छाई धुंध, जीरो विजिबिलिटी से सड़क पर रेंग रही गाड़ियां

गौरतलब है कि इस समय पूरे उत्तर भारत में ठंड ने कोहराम मचा रखा है. ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. उत्तरी और पश्चिमी हरियाणा में हल्की बारिश के बाद शीत लहर से राहत मिल सकती है, हालांकि 22 जनवरी के बाद धुंध राह में बाधक बन सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details