यमुनानगर:मौसम करवट ले रहा है. गर्मियो का मौसम जा चुका है और अब हल्की ठंड ने हवा में जगह बना चुकी है. बरसात और मौसम में आई इस नमी के साथ ही शुरू होती हैं मच्छरों से होने वाली बीमारियां. इन्हीं में से एक है डेंगू. डेंगू बुखार हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान ले लेता है. इसका प्रकोप हर साल एक बड़ी आबादी को प्रभावित करता है.
यमुनानगर में डेंगू का प्रकोप
यमुनानगर में डेंगू का प्रकोप जारी है. अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज आ रहे हैं. सर्दी शुरू होने के साथ साथ ही डेंगू का प्रकोप देखने को मिलता है. डॉक्टरों की माने तो तेज बुखार होना उल्टी आना शरीर टूटना यह सब डेंगू के लक्षण है इसमें मानव शरीर से सेल की कमी हो जाती है.
यमुनानगर में डेंगू का बढ़ा प्रकोप, देखें वीडियो ये भी जाने- टोहाना नागरिक अस्पताल में ब्लड की कमी, निजी अस्पतालों से मंगाना पड़ रहा है ब्लड
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
यमुनानगर के जेपी अस्पताल के डॉक्टर रवेश ने बताया कि आजकल यह वायरल बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बुखार के लक्षण है मरीज को बुखार कच्चा जी भूख कम लगना और इससे सेल कम हो जाना आदि. इस सब से ग्रस्त मरीज जब अस्पताल में लाए जाते हैं तो उनका टेस्ट करवाया जाता है और सीएमओ अथॉरिटी से परमिशन के बाद उसका इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि दयालगढ़ से एक ही परिवार के 6 लोग आए थे, जो डेंगू से पीड़ित थे.
इन चीजों का करें सेवन
डेंगू से बचाव के लिए खट्टे खाद्य पदार्थों के सेवन की सलाह दी जाती है. असल में यह विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो मजबूत प्रतिरक्षा बनाने में मददगार होते हैं. असल में विटामिन सी व्हाइट रेड सेल्स के निर्माण में मदद करती है, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती है. इन पदार्थों में नींबू, संतरा, अंगूर, कीवी शामिल हैं. लहसुन खाने के कई फायदे होते हैं. इन्हीं में से एक है कि लहसुन आपको डेंगू से बचा सकता है