हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में डेंगू की दस्तक: 5 पॉजिटिव केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानिए लक्षण - डेंगू के कारण

यमुनानगर में डेंगू के पांच मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिले के अस्पतालों में डेंगू के लिए वार्ड किए जा रहे हैं ताकि डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी होने पर सही तरीके के मरीजों को इलाज मिल सके. वहीं, यमुनानगर जिला डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सुशीला सैनी ने कहा है कि सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू के लिए मुफ्त जांच के प्रबंध किए गए हैं. (dengue cases in yamunanagar)

dengue cases in yamunanagar
यमुनानगर में डेंगू

By

Published : Jul 19, 2023, 11:08 AM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में डेंगू ने दस्तक दे दी है. यमुनानगर जिले में डेंगू के 5 पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने लगी है. ऐसे में जिले में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिले के सभी अस्पतालों में डेंगू के वार्ड रिजर्व कर दिए गए हैं. सरकारी अस्पतालों में डेंगू के लिए मुफ्त जांच की जा रही है. जहां डेंगू के केस मिले हैं वहां फागिंग करवाई गई है.

ये भी पढ़ें:हथिनीकुंड बैराज में घट रहा पानी, यमुना नदी अभी भी उफान पर, यमुनानगर में नगली-13 घाट पर हुआ कटाव

यमुनानगर जिला डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सुशीला सैनी ने बताया कि अभी तक डेंगू के 5 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद नगर निगम को इसकी सूची भेजी गई. नगर निगम ने इन सभी जगह फॉगिंग करवाई है. उन्होंने बताया कि यमुनानगर के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड रिजर्व किए गए हैं. जरूरत पड़ी तो डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स भी निशुल्क चढ़ाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू के लिए मुफ्त जांच के प्रबंध किए गए हैं.

यमुनानगर में डेंगू मरीजों के लिए वार्ड रिजर्व.

ये भी पढ़ें:CM Flying Raid In Yamunanagar: डेंटल क्लिनिक पर सीएम फ्लाइंग की रेड, बिना लाइसेंस के चल रहा था क्लिनिक

वहीं, डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सुशीला सैनी ने बताया कि, बाढ़ के बाद डेंगू चिकनगुनिया और अन्य बीमारियों का खतरा है. इसलिए यमुनानगर के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में मुनादी करवाई जा रही है. शिविर कैंप लगाए जा रहे हैं. जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. मुनादी कराने वाली गाड़ियां शहर के सभी शहरी व ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक कर रही हैं.

डेंगू के मामले सामने आने के बाद विशेष सावधानी बरती जा रही है. सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार को ड्राई डे के रूप में मनाया जाएगा. जबकि, सभी घरों में रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाया जाना चाहिए. इस दिन सभी जगह चेक करना चाहिए कि कहीं पानी तो नहीं जमा है. अगर कहीं पानी जमा है तो उसको रिलीज करना चाहिए. क्योंकि उसी में मच्छर पनपता है और डेंगू फैलने का खतरा रहता है. - डॉक्टर सुशीला सैनी, डिप्टी सिविल सर्जन

डेंगू के लक्षण: डॉक्टर सुशीला सैनी ने अनुसार, तेज बुखार आना, आंखों के पीछे दर्द होना और गर्दन में अकड़न यह सब डेंगू के लक्षण हैं. ये लक्षण महसूस होने पर मरीज किसी भी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स की जांच से लेकर पूरा इलाज मुफ्त किया जाता है. उन्होंने कहा कि मलेरिया या डेंगू का इलाज पूरी तरह से निशुल्क किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details