यमुनानगर: हरियाणा में यमुनानगर के दो दुकानदारों को फिरौती की धमकी देने का मामला सामने (demanding ransom from shopkeepers in Yamunanagar) आया है. फिरौती की राशि ना देने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई है. यमुनानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर (Police registered case against unknown) जांच शुरू कर दी है. यमुनानगर के आजाद नगर क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से दुकान करने वाले ओबरॉय करियाना स्टोर के मालिक नरेंद्र ओबरॉय व मुकेश लांबा को अलग-अलग समय में फोन करके 10 लाख और 5 लाख की राशि मांगी गई है.
राशि ना देने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई है. ओबरॉय करियाना स्टोर के मालिक नरेंद्र ओबरॉय ने बताया कि उनके पास फोन आया. जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि वह उसके लड़के को जानता है. जो कानेटिक गाड़ी में घूमता रहता है. पांच लाख दे दो नहीं तो जान से मार देंगे. इसी तरह की धमकी मुकेश लांबा को भी आई. जिसमें मुकेश लांबा ने बताया कि फोन करने वाले ने उनके सभी परिवार के सदस्यों के नाम बताएं और कहा कि 10 लाख रुपए दे दो नहीं तो परिवार वालों को मार दूंगा. मुकेश लांबा ने कहा कि फोन करने वाले ने पुलिस को ना बताने की भी धमकी दी है.