यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यापारी से बीस लाख की फिरौती मांगने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने निर्मल टिंबर के नाम से आढ़त चलाने वाले व्यापारी प्रशांत कंबोज से ये फिरौती मांगी (demand ransom from businessmen in yamunanagar) थी. आरोपी ने व्यापारी के वाट्सएप पर 20 लाख रुपये की रंगदारी के लिए मैसेज भेजा. ये मैसेज इंटरनेशनल नंबर से भेजा गया था. फिरौती मांगे जाने से व्यापारी दहशत में आ गया. इसके बाद उसने हुड्डा पुलिस स्टेशन में मामले की कंप्लेन दी. मामला सामने आते ही पुलिस भी एक्टिव हो गई. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने इस मामले में जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वो बीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट हैं. आरोपी की उम्र 24 साल बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिवस कुमार के रूप में हुई है. दिवस कांग्रेस नेता सतीश सांगवान का बेटा बताया जा रहा है. आरोपी ने व्यापारी से ये फिरौती वॉट्सऐप के जरिए मांगी थी. फिरौती ना देने पर आरोपी ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी थी.
एसपी मोहित हांडा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशांत कांबोज लक्कड़ के आढ़ती है. वीरवार की शाम को उनके वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज आया. जिसमें लिखा था कि 20 लाख का इंतजाम कर लो. तुम्हारे घर का भी पता है. नहीं तो अंजाम बुरा होगा. यह मैसेज देख व्यापारी दहशत में आ गया. उसने तुरंत अपने दोस्तों को बताया. इसके बाद हुड्डा पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दी. जिस वाट्सएप नंबर से यह मैसेज आया वह चार डिजिट का इंटरनेशनल नंबर था.