यमुनानगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को यमुनानगर आएंगे. जगाधरी अनाज मंडी में राजनाथ सिंह की गौरवशाली भारत रैली हो रही है. उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज पूरी कर ली गई हैं. बीजेपी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उनकी रैली में करीब 20 हजार लोग पहुंचेंगे. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को रैली स्थल का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-अमित शाह का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज, बोले- हरियाणा में चलाई 3D सरकार, खिलाड़ियों की तारीफ की
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कामकाज को लेकर बीजेपी हरियाणा के सभी लोकसभा इलाकों में रैली कर रही है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और अनुराग ठाकुर भी हरियाणा की 3 अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में रैली कर चुके हैं. बीजेपी इन रैलियों के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां लोगों तक पहुंचा रही है.
इसी कड़ी में यमुनानगर में वीरवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जगाधरी नई अनाज मंडी में गौरवशाली भारत रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को लेकर अनाज मंडी में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यमुनानगर जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.