यमुनानगर: बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी है. अब तक सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई है. इस बुखार का सबसे बड़ा कारण लोग लीची को मान रहे हैं. यही वजह है कि इसका असर हरियाणा में आने वाले लीची पर भी दिख रहा है. इस बार लीची की बिक्री में गिरावट आई है.
'चमकी' बुखार ने हरियाणा में फीका किया लीची का स्वाद, आधी कीमत पर भी नहीं खरीद रहे लोग - हरियाणा न्यूज
चमकी बुखार के कारण लीची की बिक्री में गिरावट आई है. लीची बाजारों में आधी कीमत में बिक रही है. बावजूद इसके लोग लीची खरीदने से परहेज कर रहे हैं.
!['चमकी' बुखार ने हरियाणा में फीका किया लीची का स्वाद, आधी कीमत पर भी नहीं खरीद रहे लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3621434-359-3621434-1561101534995.jpg)
'चमकी' ने फीकी की हरियाणा में लीची की चमक, लोगों ने बनाई दूरी
बाजार में कम हुई लीची की डिमांड
बाजार में कम हुई लीची की डिमांड
हरियाणा में भी इस बार लीची की डिमांड कम हो गई है. आलम ये है कि बाजार में लीची खरीदने वाले ग्राहक ही नहीं मिल रहे हैं. जिस वजह से लीची पहले के मुकाबले आधी कीमत पर बिक रही है. लोगों का कहना है कि वो लीची खाना तो पंसद करते हैं, लेकिन चमकी बुखार की वजह से वो लीची नहीं खरीद रहे हैं.
लीची विक्रेता को हो रहा नुकसान
लीची विक्रेताओं का कहना है कि इस बार मार्केट में लीची की डिमांड कम है. जिस वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है.
Last Updated : Jun 21, 2019, 5:43 PM IST