यमुनानगर: यमुनानगर चिट्टा मंदिर स्थित चौधरी कॉलेनी में जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मां और बेटी की मौत हो गयी. मौत के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है परिजनों ने थाने में अपना बयान दर्ज करा दिया है लेकिन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आये इस मामले की जाँच पुलिस अधिकारी सतनाम सिंह कर रहे हैं जिनका कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी हॉस्पिटल से मिली.
यमुनानगरः संदिग्ध परिस्थितियों में माँ बेटी की मौत,जाँच में जुटी पुलिस - haryana
यमुनानगर में एक मां और उसकी बच्ची की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जाँच में जुटी हुई है.
मां और उसकी बच्ची की जहरीला पदार्थ खाने से मौत
वहीं जाँच अधिकारीने बताया कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी मिलते ही जांच आगे बढ़ायी जायेगी.