यमुनानगर: जिले के मेहरामपुर गांव में सोमवार को एक अज्ञात शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने शव को पुलिस को दिखाया.
बताया जा रहा है कि मेहरामपुर गांव में सोमवार को अज्ञात युवक की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई और सोमवार को जब ग्रामीण बाहर निकले तो उन्होंने वहां एक अज्ञात शव पड़ा देखा जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया. वहीं पुलिस ने लोगों से इस बारे में पूछताछ की और शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.