यमुनानगर: रविवार को आवर्धन नहर के पास खड़ी कार में एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है. राहगिरों ने जब नहर किनारे खड़ी कार में शव को देखा तो पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.
पुलिस की जांच में पता लगा है कि मृतक कैथल का रहने वाला था और एक नीजी स्कूल संचालक है. मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की हत्या कर उसका शव ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है.
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में जब कार का नंबर चेक किया गया तो पता चला कि कार मालिक पंजाब के संगरूर का रहने वाला है लेकिन जब मृतक के पास मौजूद कागजात चेक किए गए तो वो कैथल का निवासी निकला.