यमुनानगर: जगाधरी के रामनगर इलाके में एक शख्स द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये शख्स मानसिक तौर पर परेशान था, जिसकी उम्र 50 साल थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल शव को बरामद कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है. जैसी ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी. पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी.