यमुनानगर: नंदा कॉलोनी के रहने वाले अनिल कुमार की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अनिल का शव पास ही खेतों में मिला. लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर आकर शव को बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
शनिवार रात घरेलू कलह के चलते नंदा कॉलोनी निवासी अनिल घर से निकल गया था और सुबह तक घर नहीं लौटा. सुबह उसके घर सूचना पहुंची की अनिल की मौत हो चुकी है और उसका शव पास ही खेतों में पड़ा मिला है.
खेतों में मिला 46 वर्षीय व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैल सनसनी ये भी पढ़ें-हिसार: राजस्थान की महिला का हरियाणा बिजली विभाग के एसई पर रेप का आरोप
खेतों में पड़ा शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर मुआयना किया और शव की शिनाख्त करवाई. प्राथमिक जांच में पुलिस का मानना है कि शराब के नशे में चूर अनिल जब खेतों में पहुंचा तो पानी के नाले में गिरकर उसकी मौत हो गई.
फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा की ये मामला हत्या का है या फिर साधारण मौत है.