यमुनानगर: पश्चिमी यमुना नहर में खूनी पुल के पास एक अज्ञात शव मिलने का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि शव को नहर में तैरता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवाया है. बताया जा रहा है कि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नहर में एक शव तैर रहा है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आप पास से लोगों से पूछताछ भी की गई. लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.