हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: पेड़ से लटका मिला शव, मृतक की पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप - बिलासपुर यमुनानगर क्राइम न्यूज

पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी सविता ने आरोप लगाया है कि उसका ससुर रामप्रकाश, सास भागवंती, जेठ संजीव कुमार और जेठानी सीमा देवी पहले दिन से ही उसके साथ क्लेश करती थी.

dead-body-found-hanging-from-the-tree-and-deceased-wife-made-serious-allegations-against-her-in-laws-in-yamunanagar
यमुनानगर: पेड़ से लटका मिला शव

By

Published : Jan 20, 2021, 10:46 AM IST

यमुनानगर: जिले के बिलासपुर क्षेत्र के गांव सिंगपुरा में खेत में लगे आम के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान सिंगपुरा निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि परिजन जल्दीबाजी में अंतिम संस्कार करने वाले थे, लेकिन मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस वहां पहुंच गई.

मृतक की पत्नी ने अपने सुसराल वालों पर उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने उसकी शिकायत पर उसके ससुर, सास, जेठ और जेठानी के खिलाफ धारा 306 और 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी सविता ने कहा कि उसकी सिंगपुरा निवासी राजीव कुमार के साथ नौ साल पहले शादी हुई थी. उसका आरोप है कि उसका ससुर रामप्रकाश, सास भागवंती, जेठ संजीव कुमार और जेठानी सीमा देवी पहले दिन से ही उसके साथ क्लेश करती थी. अक्सर उसे अपने मां-बाप से प्लाट के लिए पैसे लाने के लिए तंग करते थे. उसे घर से निकल जाने और जान से मारने की धमकी भी देते थे.

ये पढ़ें-गांधीनगर फाटक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आई युवती, मौके पर मौत

पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उसके जेठ और जेठानी ने उसके पति को धमकी दी थी. पीड़िता का कहना है कि वह कोई नशा भी नहीं करता था. उसका कहना है कि जिस दिन से उसके जेठ-जठानी ने उसे धमकी दी थी, तब से उसका पति परेशान रह रहा था. पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details