यमुनानगर:सोमवार से धार्मिक स्थलों, होटल ,रेस्तरां और शॉपिंग मॉल को नियमों के साथ खोलने की अनुमति मिल गई है. नई गाइडलाइंस के तहत नियमों की कैसे पालना होगी, इसको लेकर डीसी, एसपी ने सभी विभागों के साथ एक अहम बैठक की.
यमुनानगर के डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट गवर्नमेंट की तरफ से जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाएंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार कि ओर से किन-किन चीजों में छूट दी गई है. इसके अलावा हरियाणा सरकार के नियमों के बारे में भी बताया गया.
मुकुल कुमार ने कहा कि आज से बहुत से विभागों की ड्यूटी लगाई गई है. जैसे पुलिस, नगर निगम और रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों को खास तौर पर तैनात किया गया है. सभी अधिकारियों को चालान बुक दे दी गई है, ताकि वो नियम नहीं मानने वालों के चालान कर सकें.
ये भी पढ़िए:रादौर: कर्णदेव कंबोज ने कार्यकर्ताओं को संपर्क अभियान की दी जानकारी
इसके साथ ही डीसी मुकुल कुमार ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और बाजारों में भीड़ को कंट्रोल करना एक बड़ा चैलेंज होगा, जिसे यमुनानगर प्रशासन पूरा करने की कोशिश करेगा. उन्होंने साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते वक्त ज्यादा ध्यान रखें, ताकि वो खुद को और दूसरों को कोरोना से दूर रख सकें.