यमुनानगर: जिले के सबसे व्यस्त इलाके मधु चौक (Madhu Chowk Yamunanagar) के पास शुक्रवार को महिंद्रा पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार दो बदमाशों ने करीब साढ़े 10 बजे इस वारदात को अंजाम दिया. बाइक पर सवार नकाबपोश यहां पेट्रोल डलवाने आए थे. पेट्रोल डलवाने के बाद वे दोनों सेल्समैन से कैश लेकर फरार हो गए. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के साथ लगने वाले हरियाणा के यमुनानगर जिले में अपराध की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक पेट्रोल डलवाने पहुंचे. इन दोनों ने अपनना चेहरा रुमाल से ढका हुआ था. इन दोनों ने पहले अपनी बाइक में तेल डलवाया. पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक चालक ने सेल्समैन को पैसे भी दिए. लेकिन जैसे ही वे चलने लगे तो तुरंत पीछे बैठे युवक ने सेल्समैन से कैश झपट लिया और दोनों फरार हो गए.
लूट की ये घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद (yamunanagar loot cctv) हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि पेट्रोल डलवाने के बाद सेल्समैन से कैश झपटकर बदमाश भाग रहे हैं. पैसा बचाने की कोशिश में सेल्समैन भी काफी दूर तक उनके साथ भागता है लेकिन उन्हें पकड़ रोक नहीं पाता. सेल्समैन ने बताया कि उसके हाथ में करीब 7 हजार रुपये थे जिसे छीनकर बदमाश भाग गये.
हमारे पास उनके पास पेट्रोल पंप पर स्नैचिंग की शिकायत आई है. साथ ही पेट्रोल पंप वालों ने उन्हे एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया है. इस वीडियो में स्नैचर स्प्लेंडर बाइक पर सवार दिखाई दे रहे हैं. आरोपियों को सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही काबू कर लिया जाएगा. कानून के मुताबिक उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. कमलदीप, एसएचओ, सिटी थाना यमुनानगर
यमुनानगर में लूटमारी की वारदातों में बड़ी संख्या में नशा तस्कर शामिल पाये जाते हैं. पुलिस लगातार नशाखोरी और नशा तस्करों पर लगाम कसने के दावे तो करती है लेकिन पुलिस नशे के सौदागरों यानि बड़े नशा तस्करों तक नहीं पहुंच पाई है जिस वजह से नशे पर लगाम नहीं कसी जा सकी. फिलहाल देखना होगा ये दोनों कब तक पकड़े जाते हैं